फतेहगढ़ साहिब [जासं]। हाई प्रोफाइल हेरोइन बरामदगी मामले में संदेह के घेरे में आए स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह पर अब पंजाब पुलिस शिकंजा नहीं कस पाएगी। बुधवार को उनके बाल व नाखून के सैंपल लेने की मांग वाली पुलिस की याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। भिवानी, हरियाणा के रहने वाले विजेंद्र हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं।
पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह के सैंपल हासिल करने के लिए एनडीपीसी एक्ट की धारा 27 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। अदालत ने पूर्व में विजेंद्र के सैंपल की नाडा जांच को सही करार देते हुए कहा कि इस धारा के तहत जो व्यक्ति नशे का सेवन करता हो, उसके सैंपल नहीं लिए जा सकते। ज्ञात रहे, पिछले माह नाडा ने विजेंद्र के खून एवं पेशाब के नमूने लिए थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
फतेहगढ़ साहिब पुलिस अप्रैल से विजेंद्र सिंह के बाल व नाखून के सैंपल हासिल करने के लिए प्रयास में लगी हुई थी। उसने जिला अटार्नी [डीए] से ये सैंपल लेने के लिए कानूनी राय मांगी थी, ताकि अदालत के जरिये कार्रवाई की जा सके। डीए अमरीक सिंह ने पुलिस के पत्र को यह हवाला देते हुए लौटा दिया था कि विजेंद्र के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है और न ही पुलिस ने उसको अब तक किसी मामले में गिरफ्तार ही किया है। ऐसी स्थिति में किसी के भी नमूने नहीं लिए जा सकते। गौरतलब है कि बीते चार मार्च को हेरोइन बरामदगी मामले में गिरफ्तार एनआरआइ अनूप सिंह काहलों ने विजेंद्र सिंह और उनके दोस्त बॉक्सर राम सिंह के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की थी।