समाचार

बॉक्सर विजेंद्र पर शिकंजा नहीं कस पाएगी पंजाब पुलिस

देश, देखी गयी [ 6 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Wednesday, May 08, 2013
पर प्रकाशित: 21:43:58 PM
टिप्पणी

फतेहगढ़ साहिब [जासं]। हाई प्रोफाइल हेरोइन बरामदगी मामले में संदेह के घेरे में आए स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह पर अब पंजाब पुलिस शिकंजा नहीं कस पाएगी। बुधवार को उनके बाल व नाखून के सैंपल लेने की मांग वाली पुलिस की याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। भिवानी, हरियाणा के रहने वाले विजेंद्र हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं।

पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह के सैंपल हासिल करने के लिए एनडीपीसी एक्ट की धारा 27 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। अदालत ने पूर्व में विजेंद्र के सैंपल की नाडा जांच को सही करार देते हुए कहा कि इस धारा के तहत जो व्यक्ति नशे का सेवन करता हो, उसके सैंपल नहीं लिए जा सकते। ज्ञात रहे, पिछले माह नाडा ने विजेंद्र के खून एवं पेशाब के नमूने लिए थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

फतेहगढ़ साहिब पुलिस अप्रैल से विजेंद्र सिंह के बाल व नाखून के सैंपल हासिल करने के लिए प्रयास में लगी हुई थी। उसने जिला अटार्नी [डीए] से ये सैंपल लेने के लिए कानूनी राय मांगी थी, ताकि अदालत के जरिये कार्रवाई की जा सके। डीए अमरीक सिंह ने पुलिस के पत्र को यह हवाला देते हुए लौटा दिया था कि विजेंद्र के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है और न ही पुलिस ने उसको अब तक किसी मामले में गिरफ्तार ही किया है। ऐसी स्थिति में किसी के भी नमूने नहीं लिए जा सकते। गौरतलब है कि बीते चार मार्च को हेरोइन बरामदगी मामले में गिरफ्तार एनआरआइ अनूप सिंह काहलों ने विजेंद्र सिंह और उनके दोस्त बॉक्सर राम सिंह के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की थी।

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • मैदान में तपिश, पहाड़ों पर बर्फबारी
  • यमुना नहीं आरओ के पानी से स्नान करते ठाक..
  • दिल्ली पुलिस का सुपर कॉप महिला मित्र संग..
  • आसान नहीं तोते का पिंजड़ा टूटना
  • एक और चिट फंड के निदेशक ने की खुदकुशी
  • अखिलेश से मुलाकात के बाद उमा बरसीं यूपी ..
  • मणिपुर में10 जून तक बाहरी के प्रवेश की इ..
  • लालू के बाद रेलवे से स्थिरता गायब
  • सिब्बल को कानून, जोशी को रेल मंत्रालय का..
  • अंग्रेजों के जुल्म का मूक साक्षी है यह व..
  • एक मां ऐसी भी..
  • राजनाथ का सरकार पर निशाना, कहा-अब तक सबस..
  • कपिल सिब्बल कानून मंत्रालय, सीपी जोशी दे..
  • बर्निग ट्रेन बनने से बची गरीब रथ, इंजन म..
  • यादों और आंसुओं के सहारे मना 'निर्भया' क..


संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति