समाचार

सरकार ने नई साइबर सुरक्षा नीति को दी मंजूरी

देश, देखी गयी [ 6 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Thursday, May 09, 2013
पर प्रकाशित: 00:05:11 AM
टिप्पणी

नई दिल्ली [नव ब्यूरो]। इंटरनेट के जरिए हमलों के खिलाफ दीवार मजबूत करने की कड़ी में सरकार ने नई साइबर सुरक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत साइबर सुरक्षा इंतजामों के साथ ही मानव संसाधन तैयार किया जाना है। इससे देश में पैसों के इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन और साइबर चोरी व धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने नई सायबर सुरक्षा नीति को मंजूरी दी।

नई नीति के तहत देश में कंप्यूटर तंत्र को अधिक सुरक्षित बनाने के नए उपायों के साथ ही प्रशिक्षित मानव संसाधन व प्रशिक्षण व्यवस्था बनाने का प्रावधान किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसके जरिये हैकिंग के खतरों के खिलाफ देश की सूचना संपदा की हिफाजत के लिए भी व्यापक इंतजाम हो सकेगा। इसमें पलटवार के प्रावधान भी होंगे। गौरतलब है कि साइबर हमले नया खतरा बन कर उभरे हैं। चीन के साइबर सेंधमारों की सक्रियता पर अमेरिका भी चिंता जता चुका है।

इस नीति में घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर बड़े उद्योगों तक के लिए सुरक्षित कंप्यूटिंग जरूरतों का ध्यान रखा गया है। नई नीति के सहारे देश में साइबर सुरक्षा संबंधी मामलों पर कानूनी इंतजामों को भी मुकम्मल किया जा सकेगा, ताकि इस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को पकड़ा जा सके।

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • लातूर के पास बस में विस्फोट, 15 घायल
  • ब्रह्मपुत्र बांध निगरानी तंत्र पर चीन का..
  • मंत्रीमंडल से हटाए गए बंसल और अश्विनी
  • 'तोते' को 'पिंजड़े' से आजाद करने की तैयार..
  • अच्छा मतदान हुआ तो पस्त होंगे तालिबान के..
  • शिवपाल यादव का भी अमेरिका जाने से इनकार
  • 'कोलगेट' के मुकाबले भाजपा पर 'बिलगेट' का..
  • महिलाओं का सम्मान सिखायें विश्वविद्यालय ..
  • थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को चढ़ाया जा रहा..
  • गडकरी की कार में बच्ची का शव मिलने की सी..
  • उत्तराखंड में बस खाई में गिरी 13 की मौत
  • कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों में 200 ..
  • पंचायत चुनाव मामले में ममता को हाई कोर्ट..
  • रेल घूस कांड: कब, क्या और कैसे हुआ
  • रेल मंत्री पवन बंसल ने दिया इस्तीफा


संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति