जीवन शैली

सेक्स के दौरान लिया गैर मर्द का नाम, मंगेतर ने किया मर्डर

स्वास्थ्य और भोजन, देखी गयी [ 142 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Tuesday, January 28, 2014
पर प्रकाशित: 16:32:04 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली् (ब्यूरो)। जब वो डीजे प्ले करता था तो लोग झूम उठते थे। उसकी मिक्सिंग का हर कोई दीवाना था मगर आज उसके हाथ खून से रंग गये और हत्यारा हो गया। वजह भी अजीब है और शायद सोचने पर मजबूर करने वाली। दरअसल सेक्स के दौरान उसकी मंगेतर ने किसी दूसरे शख्से का नाम लेना शुरु कर दिया। इतना सुनते ही डीजे गुस्से से पागल हो गया और उसने चाकुओं से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। 

हालांकि उसने पुलिस को धोखा देने का हर संभव प्रयास किया मगर कामयाब नहीं हुआ। उसने घटनास्थल को ऐसा बना दिया जैसे किसी तीसरे ने उन दोनों पर हमला किया हो। मगर पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया। 

मामला सात समंदर पार इंग्लैंड का है। यहां का रहने वाला ज्यॉजफ पेशे से डीजे था। उसकी उम्र 52 साल है। उस पर अपनी मंगेतर 44 साल की डेनिस को मारने का आरोप है। इस मामले का सबसे बड़ा गवाह है डेनिस का 16 साल का बेटा रेयान। उसने ही इन दोनों को खून से सनी हालत में देखा था और फिर पुलिस-एंबुलेंस बुलाई थी। कोर्ट में पूछताछ के दौरान ज्यॉफ ने कहा कि सेक्स के दौरान डेनिस ने मुझे पॉल के नाम से पुकारा। ज्यॉफ को लगा कि उसका किसी पॉल नाम के बंदे के साथ अफेयर चल रहा है। डेनिस के स्कूल में पॉल नाम का एक क्लासमेट था। ज्यॉफ ने ये सारे सिरे खुद से जोड़कर निष्कर्ष निकाला कि उसकी मंगेतर बेवफा है। बस तभी से उसका शक यकीन में बदलने लगा और उनका 10 साल का रिश्ता तार तार हो गया। और उसने खून कर दिया। फिर उसने इसे लूट का मामला दिखाने के लिए खुद पर ही कुछ हल्के फुल्के वार कर लिए और चीखते हुए बेहोश होने का नाटक करने लगा। जब मेडिकल स्टाफ ने दोनों की जांच की, तो शुरुआती दौर में ही साफ हो गया कि डेनिस को गहरे जख्म थे और ज्यॉफ को सिर्फ कुछ ऊपरी कट थे। जांच के शुरुआती दौर में ज्यॉफ ने कहा कि मुझे एमनीशिया नाम की दिमागी बीमारी है। इस बीमारी में आदमी भूल जाता है कि उसने क्या किया लेकिन आखिरकार उसने गुनाह कबूल कर लिया।

(oneindia)


अन्य वीडियो


सिख विरोधी दंगों और तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा

सिख विरोधी दंगों और तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv



> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • आहार
  • कला संस्कृति
  • फ़ैशन
  • फिटनेस
  • स्वास्थ्य और भोजन
  • सौंदर्य