मेलबोर्न: हमेशा जवां बने रहना शायद जल्दी ही मुमकिन हो सकेगा। वैज्ञानिकों ने एक नया यौगिक तैयार किया है जो कि उम्र बढऩे की प्रक्रिया को उलटा घुमा देगा। आस्ट्रेलिया और अमरीका के वैज्ञानिक अगले साल इसका इन्सानों पर परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।
अभी तक इसका केवल चूहों पर परीक्षण किया गया जिसके नतीजे सकारात्मक रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज के जरिए उम्र बढऩे से संबंधित बीमारियों जैसे कि टाइप टू डायबिटीज, कैंसर और मांसपेशियों में कमजोरी आदि के उपचार में भी मदद मिलेगी।
courtesy: p