जीवन शैली

अमीर पैरेंट्स के बच्चों को नहीं मिलता है प्यार

स्वास्थ्य और भोजन, देखी गयी [ 48 ] , रेटिंग :
     
Sakshi Khurana, Star Live 24
Friday, February 21, 2014
पर प्रकाशित: 11:42:53 AM
टिप्पणी

लंदन। सच ही कहा गया है कि पैसे से बहुत कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन सब कुछ नहीं। अमीर घरों के बच्चे भले ही अपनी पसंद की हर चीज के साथ पलते बढ़ते है लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ बहुत कम वक्त बिता पाते हैं और उन्हें अपने अभिभावकों के प्यार से महरूम होना पड़ता है।

ब्रिटिश कोलंबिया की यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के शोधर्कताओं ने अपने नए अध्ययन में यह खुलासा किया है कि वित्तीय संकट से जूझ रहे माता पिता के लिए जिंदगी आसान नहीं रहती और उन्हें कई तरह की कमी से जूझना पड़ता है।

अमीर माता-पिता के लिए भी स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है।

अमीर अभिभावक धन कमाने में इतने मशगूल होते हैं कि वो जिनकी बेहतरी के लिए अपनी संपत्ति जमा कर रहे होते हैं उन्हीं बच्चों की उपेक्षा कर देते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक धन और बच्चे पालना दो अलग-अलग बाते हैं लेकिन बहुत से लोग इन्हें एक साथ जोड़कर देखते हैं और मानते हैं कि अगर उनके पास ज्यादा धन होगा तो वो अपने बच्चों की परवरिश बेहतर कर पाएंगे। शोध रिपोर्ट से इसी सोच का खंडन किया गया है और बताया गया है कि अमीरी किसी को अच्छा माता-पिता नहीं बना सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक धनी माता-पिता अपने काम धन संपत्ति और सामाजिक स्थिति को बनाने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वो अपने बच्चों के पालन पोषण को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं समझते हैं। धन की वजह से माता पिता के लक्ष्य दो भाग मे बंट जाते हैं जिसमें एक तरफ धन होता है और दूसरी तरफ बच्चों की परवरिश। शोध में बताया गया है कि महिलाएं इस चक्कर में ज्यादा आती हैं और वो धनी होने पर सबसे अधिक अपने बच्चों के पालन पोषण को नजरअंदाज करती हैं। धनी माता पिता अपने बच्चों की इच्छाओं को नजरअंदाज करते हैं और समझते हैं कि बच्चों को कीमती सामान देकर बहलाया जा सकता है।


अन्य वीडियो


सिख विरोधी दंगों और तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा

सिख विरोधी दंगों और तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv



> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • आहार
  • कला संस्कृति
  • फ़ैशन
  • फिटनेस
  • स्वास्थ्य और भोजन
  • सौंदर्य