जीवन शैली

झूठ, जो लड़के अक्सर सेक्स से पहले बोलते हैं

स्वास्थ्य और भोजन, देखी गयी [ 196 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Friday, January 17, 2014
पर प्रकाशित: 14:28:36 PM
टिप्पणी

क्या वाकई आप अपने ब्वॉयफ्रेंड पर पूरा विश्‍वास करती हैं। कहीं आपका ब्वॉयफ्रेंड मतलबी तो नहीं है। जी हां, बिस्तर में अपनी प्रेयसी या गर्लफ्रेंड को पाने के लिए आदमी क्या क्या झूठ नहीं बोलते। हो सकता है कि इन में से कुछ झूठ को आप पहचान लेती हों और कुछ को नहीं। आखिर कैसे पता चलेगा कि आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको झूठ बोल रहा है। अपने ब्वॉयफ्रेंड की धोखेबाजी को पहचानने के लिये पढिये नीचे दिये हुए महत्‍वपूर्ण डायलग्स को, जो अक्सर वो तब बोलते हैं जब वो आपके साथ बैड में मज़े करना चाहते हैं, पर चूंकि आप रज़ामंद नहीं होतीं, इसलिए वो इन झूठ का सहारा लेकर अपने मन की करना चाहते हैं।

 "तुम्हें अपने कपड़े उतार देने चाहिए, मेरा यकीन करो मैं तुम्हें सेक्स के लिए नहीं कहूंगा"

 "मैं तुम्हें अपने बेहद नज़दीक महसूस करते हुए अपने बदन के साथ तुम्हारी सॉफ्ट स्किन को महसूस करना चाहता हूं। मुझे उस फीलिंग से प्यार है।"

 "मैंने कभी भी फर्स्ट डेट पर किसी लड़की के साथ सेक्स नहीं करता।"

 "आज यहां बहुत ठंड है, मुझे भी अपने साथ रजाई के अंदर ले लो।" 

 "तुम बेहद सुंदर हो और तुम्हारे साथ सोना मेरे लिए एक सम्मान की बात होगी।"

 "अगर तुम नहीं चाहोगी तो मैं सेक्स के लिए कहूंगा भी नहीं, करना तो बहुत दूर की बात है।''

 "मैं तुम्हारे साथ सिर्फ एक मज़ेदार बबल बाथ लेना चाहता हूं। यकीन मानो इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए मुझे।"

 ''मुझे सिर्फ थोड़ा सा टच करने दो, मैं उसके आगे नहीं जाऊंगा।"

 "मेरे रूम में एक बेहद ही खूबसूरत ड्रैस है जो मैंने तुम्हारे लिए खरीदी है, क्या तुम देखना चाहती हो?" लड़कियों को गिफ्ट्स लेना बेहद पसंद है और वो भी अगर बात एक खूबसूरत ड्रैस की हो, तो यह कहने की जरूरत नहीं कि लड़की उसके झूठ पर यकीन कर लेगी।"

 "तुम इस बात को एहसान मत मानो, मैं इसके बदले तुम्हारे से कुछ नहीं चाहता।"

 "मैं तुम्हारे कमरे में टीवी देखने जाना चाहता हूं।"

courtesy.p


अन्य वीडियो


सिख विरोधी दंगों और तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा

सिख विरोधी दंगों और तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv



> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • आहार
  • कला संस्कृति
  • फ़ैशन
  • फिटनेस
  • स्वास्थ्य और भोजन
  • सौंदर्य