नई दिल्ली।। फेसबुक,वीडियो गेम,मोबाइल और टेलीविजन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण न केवल युवा बल्कि बच्चे भी घुटने की आर्थराइटिस और कमर दर्द जैसी समस्याओं से ग्रस्त हो रहे हैं,जबकि कुछ समय पूर्व तक ये बुजुर्गों की समस्याएं मानी जाती थी। विशेषज्ञों का मानना है कि आज की लाइफस्टाइल और देर तक गलत तरीके से बैठने और फास्ट फूड के बढ़ते चलन के कारण आर्थराइटिस जैसी जोड़ों की समस्याएं न केवल अधिक उम्र के लोगों में बल्कि युवाओं और यहां तक की बच्चों में भी बढ़ रहे है।
अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान एम्स के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी सेवा के प्रमुख रह चुके प्रो. सूर्यभान के मुताबिक आज बच्चे,युवा एवं अन्य लोग गलत तरीके से बैठकर टेलीविजन देखते हैं। मोबाइल या लैपटॉप पर चैटिंग करते हैं या वीडियो गेम्स खेलते हैं जिसके कारण घुटने एवं अन्य जोड़ों पर दवाब पड़ता है जिसके कारण घुटने,कमर एवं अन्य जोड़ों की समस्याएं बढ़ती हैं।