नई दिल्ली:माइक्रोमैक्स ने सोमवार को अपना नया कैनवास एक्सप्रेस 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि, इस हाईटेक वाले स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 5,999 रुपए है। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा। हाईटेक फीचर्स के मामले में ये भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
माइक्रोमैक्स का ये लो बजट स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस में 5 इंच आईपीएस स्क्रीन दी है, जो एचडी डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करती है। इसके साथ, स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। माइक्रोमैक्स इस स्मार्टफोन को वोडाफोन के 500 एमबी 3जी डाटा के साथ दे रही है। जिसकी वैलेडिटी 2 महीने तक रहेगी।
माइक्रोमैक्स का ये स्मार्टफोन 8 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा डुअल फ्लैश के साथ दिया है। साथ ही, इसमें ओवी सेंसर, 5 पी लार्गन लेंस, ब्लू ग्लास फिल्टर जैसे हार्डवेयर फीचर्स भी हैं।