प्रौद्योगिक

क्या नोट-7 से धूमिल हुई सैमसंग की साख को एस-8 वापस ला पायेगा?

मोबाइल, देखी गयी [ 426 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Friday, April 7, 2017
पर प्रकाशित: 14:56:20 PM
टिप्पणी
क्या नोट-7 से धूमिल हुई सैमसंग की साख को एस-8 वापस ला पायेगा?

दुनिया की नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस-8 बुधवार को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग मॉडलों-सैमसंग गैलेक्सी एस-8 और गैलेक्सी एस-8 प्लस-के रूप में पेश किया है. एस-8 में 5.8 इंच की स्क्रीन जबकि एस-8 प्लस में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है. बीते साल स्मार्टफोन नोट-7 से हुए बड़े नुकसान से उबरने की कोशिश में लगी सैमसंग ने एस-8 में कई ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो इससे पहले आए उसके फ्लैगशिप यानी प्रीमियम स्मार्टफोन्स में नहीं थे.

नए फीचर्स

यह स्मार्टफोन अपने ‘बिक्सबी’ फीचर के कारण सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में है. माना जा रहा है कि इस खूबी से सैमसंग ने आईफोन-7 के ‘सीरी’, गूगल के ‘गूगल असिस्टेंट’ और विंडोज 10 के ‘कोर्टाना’ फीचर्स को टक्कर दी है. बिक्सबी फीचर एक्टिव करने के बाद फोन पूरी तरह से यूजर की आवाज और आंखों के इशारों (विजन) पर काम करता है. इसके जरिए यूजर पूरे स्मार्टफोन को अपनी आवाज के जरिए नियंत्रित कर सकता है. इसमें आवाज के जरिए ही रेस्तरां खोजने से लेकर टैक्सी बुक कराने तक तमाम काम किए जा सकते हैं. बिक्सबी फीचर को फोन में दिए गए एक हार्डवेयर बटन को दबाकर या बिक्सबी बोलकर एक्टिवेट किया जा सकता है.

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में अब तक का अपना सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन बताया है. स्मार्टफोन को आईपी68 स्तर का प्रमाण पत्र दिया गया है जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से वाटर और डस्ट प्रूफ है. कंपनी के अनुसार एस-8 को अनलॉक करने के लिए इसमें नोट-7 की तुलना में कई गुना तेजी से काम करने वाला ‘आइरिस स्कैनर’ दिया गया है, जो पहले की तुलना में ज़्यादा तेज़ और सटीक है. इसके अलावा इसे अनलॉक करने के लिए इसमें ‘फिंगरप्रिंट स्कैनिंग’ के साथ-साथ चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक को भी जोड़ा जायेगा ।


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • कंप्यूटर
  • नवीनतम
  • मोबाइल