नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में 'नोकिया एक्स प्लस' एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 8,399 रुपये है।
इसके साथ ही कंपनी की एंड्रॉयड सीरीज के तीनों स्मार्टफोन भारत में लांच हो चुके हैं। एक्स प्लस की खूबियों में 4 इंच का डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज ड्युअल-कोर प्रोसेसर, 768 एमबी रैम, 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी तक एक्सपैंडेबल मेमोरी, 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1500 एमएएच बैटरी, 10.5 घंटे का टॉक-टाइम आदि शामिल हैं। इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है।
इससे पहले कंपनी पिछले सप्ताह ही भारत में नोकिया एक्सएल स्मार्टफोन उतार चुकी है।