मुंबई।। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 3जी के मुकाबले 10-12 गुना तेज इंटरनेट देने जा रही है। कंपनी का दावा है कि उसका 4जी इंटरनेट 49 मेगाबिट प्रति सेकेंड की रफ्तार से डेटा को डाउनलिंक करेगा। इतनी स्पीड का मतलब है कि आप किसी भी फिल्म को महज 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते है।
वैसे 3जी, 4एमबी प्रति सेकेंड की रफ्तार से डेटा ट्रांसफर करता है। आने वाला वक्त ही बताएगा कि 4जी सेवाओं का देश में क्या भविष्य है, लेकिन अभी तो बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण 3जी सर्विस का लाभ ही बहुत सीमित दायरे में लोग ले पा रहे हैं। एक ग्लोबल संगठन जीएसएम के मुताबिक भारत में मोबाइल फोन कनेक्शनों की संख्या तकरीबन 90 करोड़ है और इनमें से सिर्फ एक करोड़ लोग 3जी के ग्राहक हैं।