नई दिल्ली। भारत में सेल फोन के बढ़ते बाजार को देखते हुए सूचना तकनीकी एवं सॉफ्टवेयर क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी हेवलेट पैकर्ड (एचपी) ने 6 व 7 इंची स्क्रीन वाले नए वॉयस टैबलेट को बाजार में उतारने की घोषणा की है। यह अगले महीने से भारतीय बाजार में मिलने लगेगा।
एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम व पावरफुल क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ एचपी स्लेट 6 व स्लेट 7 को लांच किया गया है। यह यूजर्स के मल्टीटास्किंग को देखते हुए उनकी सुविधानुसार डिजाइन किया गया है।
दोनों डिवाइसेज को 3जी डुअल सिम डुअल स्टैंडबाइ फीचर, वॉयस कनेक्टीविटी और यूजर्स के अनुसार सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें रियर व फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
वर्ष 2011 में पाम डिवाइसिस का उत्पादन बंद करने के बाद से अमेरिकी कम्प्यूटर कंपनी की ओर से यह उपकरण पहला स्मार्टफोन होगा।(j)