प्रौद्योगिक

भारत में ब्लैकबेरी का नया मॉडल जेड 3 लॉन्च

मोबाइल, देखी गयी [ 156 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Wednesday, June 25, 2014
पर प्रकाशित: 17:15:36 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी ने आज अपने नये हैंडसेट जेड 3 को लांच किया। इसकी कीमत 15,990 रुपये रखी गयी है। आज से ही ब्लैकबेरी स्टोर व ई-कामर्स की वेबसाइट पर यूजर्स आर्डर कर सकते हैं। बिक्री के लिए यह 2 जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा।

5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 540 गुणा 960 पिक्सल का रेज्योलूशन है। साथ ही इसमें 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 डुअल कोर प्रोसेर व 1.5 जीबी का रैम है। 164 ग्राम के वजन वाला यह फोन ब्लैकबेरी 10 ओएस वर्जन 10.2.1 पर चलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर व 1.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

2500 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टीविटी के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीएस, एनएफसी व माइक्रो-यूएसबी है। कुछ ब्लैकबेरी सर्विस इसमें प्रीलोडेड हैं जैसे- ब्लैकबेरी हब, बीबीएम, टाइम शिफ्ट, स्टोरी मेकर कैमरा फीचर्स और बीबी 10 ब्राउजर।

इंडोनेशिया के बाजार में यह मई से ही मिलना शुरू हो गया था। वहां इसकी कीमत 200 डॉलर यानि 12,000 रुपये रखी गयी।(jag)


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • कंप्यूटर
  • नवीनतम
  • मोबाइल