नई दिल्ली। मोबाइलफोन बनाने वाली कार्बन कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम परआधारित दो सस्ते स्मार्टफोन ए-1 प्लस सुपर और ए-5 टर्बोको बाजार में पेश किया।
कंपनी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोनएंड्राएड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंगसिस्टम पर आधारित है और इन की कीमत 3,490 रुपये से लेकर 3,290 रुपय तक की है। ए-1प्लस सुपर फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, तीन मेगापिक्सल (एमपी)कैमरा और फ्रंट पर डिजिटल कैमरा है। डुअल सिम वाले इस फोन की बाहरी स्टोरेज क्षमता 32 जीबी तकबढ़ाई जा सकती है।
ए-5 टर्बो फोन थ्री जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिसमें एक गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है। और तीन मेगापिक्सल काकैमरा भी।