ज़ोलो LT900 भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन 4G एलटीई सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 17,999 रुपए है। 4G कनेक्टिविटी के साथ इस वक्त यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यह TDD LTE बैंड्स सपोर्ट करेगा। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है।
यह एक ही सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 1280x720 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले में वन ग्लास सलूशन के साथ कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रोसेसर,384 मेगाहर्त्ज वाला एड्रिनो 225 जीपीयू और 1 जीबी रैम है। यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है।
ज़ोलो LT900 में पीछे की तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश और बीएसआई सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 8 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैटरी 1810mAh की है। कंपनी के मुताबिक इससे 2G नेटवर्क पर 15 घंटे तक का टॉकटाइम और 362 घंटे तक का स्टैंडबाइ टाइम मिलेगा।