जीवन शैली

सर्दियों में कैसे बनाएं खुद को खूबसूरत

कला संस्कृति, देखी गयी [ 409 ] , रेटिंग :
     
Brijna Sharma, Star Live 24
Thursday, November 21, 2013
पर प्रकाशित: 19:57:09 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली।। हर किसी की चाहत होती है की वो हर पल खूबसूरत दिखे। हर मौसम में हम खुद को खूबसूरत रखना चाहते है और अब सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है लेकिन सर्दियों के मौसम में हमें खुद को खूबसूरत रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इस ठंड में आपकी तैयारी क्या है?  तैयारी से हमारा मतलब है रूखी त्वचा से लेकर टैनिंग जैसी सर्दियों की आम समस्याओं को लेकर जिनसे बचने के लिए आपके अभी से अपनी त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। सर्दियों में त्वचा से जुड़ी दिक्कतों न हों, इसके लिए ये एहतियात अभी से रखना शुरू कर दें।

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन की जरूरत जितनी गर्मियों में है, उतनी ही सर्दियों में भी है। आमतौर पर आप सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना जरूरी नहीं समझते हैं लेक‌िन इस मौसम में भी अल्ट्रा वॉयलेट क‌िरणों से बचना जरूरी है।

मॉश्चयराइजर

सर्दियों में त्वचा की नमीं का खोना लाजमी है लेकिन इसकी भरपाई के ल‌िए अगर आप अभी से मॉश्चयराइजर और मसाज ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो त्वचा की नमीं बरकरार रहेगी। इस मौसम में ऑयल बेस गाढ़े मॉश्चयराइजर परफेक्ट हैं।

एल्कोहल बेस प्रोडक्ट

आप जो टोनर, आफ्टरशेव आदि का इस्तेमाल करते हैं, इसमें मौजूद एल्कोहल आपकी त्वचा को रूखी बनाता है। ऐसे में उत्पाद खरीदते वक्त देख लें कि उसमें एल्कोहल की मात्रा कितनी है।

नैचुरल थेरेपी

इस मौसम में त्वचा का ऑयल बैलेंस बनाए रखने और दमकने के ल‌िए जरूरी है कि आप घर में मौजूद चीजों जैसे मलाई, बेसन, दूध आद‌ि से त्वचा को मॉश्चयराइज कर सकते हैं।

रिर्पोट: ब्रिजना शर्मा



अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • आहार
  • कला संस्कृति
  • फ़ैशन
  • फिटनेस
  • स्वास्थ्य और भोजन
  • सौंदर्य