जीवन शैली

टाइम बचाकर उनके साथ वक्त बिताओं

कला संस्कृति, देखी गयी [ 358 ] , रेटिंग :
     
Brijna Sharma, Star Live 24
Thursday, October 3, 2013
पर प्रकाशित: 16:49:11 PM
टिप्पणी

आजकल बिजी शेड्यूल की वजह से कोई भी अपने पार्टनर को ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहा हैं और यहीं वजह है की रिश्तों में दरार पड़ रही है। अगर आप के साथ भी ऐसा ही है तो हम आपकी मदद सकते हैं। जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपना टाइम बचाकर पार्टनर को ज्यादा वक्त दे सकते हैं।

यह सिर्फ आपकी ही नहीं, बल्कि आजकल तमाम कपल्स की कॉमन प्रॉब्लम है। दरअसल, भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को भी अपने पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिल पाता। हालांकि आप अगर अपने शेड्यूल को थोड़ा सा चेंज कर लें, तो इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि टाइम बचाने के कुछ टिप्स ताकि आप उनका इस्तेमाल अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हें बिताने में कर सकें। 

पैक करें एडवांस में 

अगर रोजाना सुबह आपके हसबैंड अपनी जुराबें या दूसरे जरूरी सामान तलाशते हैं और इस वजह से रोजाना आपकी उनसे कहासुनी होती है, तो बेहतर होगा कि आप इन सब चीजों को रात को ही रेडी कर दें या उन्हें रेडी करने के लिए कहें। जी हां, इसके लिए आपको वहीं फॉम्यूर्ला अपनाना होगा, जो कि आप बचपन में स्कूल के दिनों में अपनाया करती थीं। यानी कि सुबह की सारी तैयारियां रात को ही करके सोया करें। बेशक, इसमें आपको शाम को थोड़ा एक्सट्रा टाइम देना होगा, लेकिन यकीन मानिए कि सुबह को आपको इसका फायदा साफ नजर आएगा।

प्लानिंग करके चलें 

बेहतर होगा कि आप दोनों अपनी प्लानिंग्स अलग-अलग करने की बजाय एक प्लानर पर साथ में करें। हो सकता है कि कई बाद आप एक-दूसरे के साथ अपनी प्लानिंग शेयर नहीं कर पाएं, लेकिन एक ही प्लानर शेयर करने की वजह से आपको एक-दूसरे का प्लान पहले ही पता लग जाएगा। आजकल तो प्लानर की फैसिलिटी इंटरनेट पर भी उपलब्ध है। बेशक, इस तरह आपके प्रोग्राम क्लैश नहीं करेंगे, बल्कि साथ में प्रोग्राम प्लान करने से आपको साथ में ज्यादा वक्त बिताने का चांस भी मिल सकता है। 

खाना बनाएं फटाफट 

आपको पता है कि पैकेज्ड फूड के तमाम नुकसान जानते हुए भी लोग इसे क्यों खरीदते हैं? दरअसल, वे टाइम बचाना चाहते हैं और खाना पकाने में ही उनका सबसे ज्यादा वक्त खर्च होता है। ज्यादातर कपल्स इसी तरह की प्रॉब्लम फेस करते हैं। लेकिन अगर आप कुछ ऐसे आइटम्स ट्राई करें, जो फटाफट बन जाते हैं या फिर खाना इस टेक्नीक से बनाएं कि वह जल्दी बन जाए, तो आपको फायदा हो सकता है। मसलन कि आप जल्दी बन जाने वाले आइटम पोहा, उपमा या फिर फ्रूट प्लेट ट्राई कर सकते हैं, और अगर प्रॉपर खाना ही खाना चाहते हैं, तो आप सब्जी पहले काटकर खाना पकाने में लगने वाला समय बचा सकते हैं। 

ऑटोमेटिक पे कीजिए बिल 

अगर आप अपने शेड्यूल पर गौर करें , तो आप दोनों को अलग - अलग बिल पे करने में काफी वक्त खर्च होता होगा। लेकिन अगर आप चाहें , तो दोनों में से कोई भी एक दोनों के बिल पे कर सकता है और दूसरा पार्टनर बाद में उसे अपना शेयर दे सकता है। इस तरह आपका काफी समय बच जाएगा। वहीं , एक बेहतर ऑप्शन यह भी हो सकता है कि आप अपने सभी बिलों को ऑटोमेटिक पे करना शुरू कर दें। आजकल तमाम बैंक इस तरह की सुविधा देते हैं। इस तरह आप न सिर्फ बिल भरना भूलने से बच जाएंगे , बल्कि लेट फीस भी नहीं भरनी होगी। यही नहीं , आप दोनों में बिल भरने को लेकर बिना वजह कोई तकरार भी नहीं होगी। 

10 मिनट सफाई के नाम 

अगर बिजी वीकेंड के बाद आप दोनों ही साथ में घर लौटते हैं , तो आपके लिए ऐसा करना बेहद फायदेमंद रहेगा। मोबाइल में 10 मिनट का टाइमर फिक्स कीजिए और आप दोनों ही घर की सफाई में जुट जाइए। बेशक , अगर आप दोनों साथ में मिलकर सफाई करेंगे , तो 20 मिनट का काम 10 मिनट में निपट जाएगा। इस तरह बचाए गए 10 मिनट आप साथ में चाय की चुस्कियां मारते हुए बिता सकते हैं। यही नहीं , आप यह 10 मिनट वाला फंडा रोज ही अपना लें , तो यकीन मानिए कि आप वीकेंड इतने मजे में बीतेगा कि आप खुद इसका अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। बेशक , रोजाना का काम रोज ही निपट जाएगा , तो वीकेंड तो आपके पास सिर्फ मस्ती के लिए ही रह जाएगा।




अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • आहार
  • कला संस्कृति
  • फ़ैशन
  • फिटनेस
  • स्वास्थ्य और भोजन
  • सौंदर्य