रायपुर।। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शादी का मौसम चल रहा है। तुलसी विवाह के बाद से मांगलिक काम शुरू हो गए हैं। इस साल में 37 दिन बचे हैं, लेकिन शादी के लिए मुहूर्त सिर्फ 6 ही हैं। बताया जाता है कि नवंबर में 25, 27, 28, 29 तारीख और दिसंबर में 6, 10 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। अगले साल जनवरी और फरवरी में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। संबंधित लोग शादी की तैयारी में लग गए हैं। पंडित अनुपम पाठक ने बताया कि जनवरी 2014 में 18, 19, 20, 21, 22, 25 तारीख और फरवरी में 3, 4, 8, 14, 17, 18, 22, 24 और मार्च में 2, 3, 7 तारीख शुभ मुहूर्त हैं।
इधर नवंबर में राजधानी सहित सूबे के कई शहरों में कई शादियां होने जा रही है। शादी को लेकर शहर की धर्मशाला, बैंडपार्टी, बसों की मांग बढ़ गई है। चुनाव के कारण बसों के बुक हो जाने से उस दौरान कई को परेशानी हुई। चुनाव खत्म होने के बाद बारात आदि के लिए बस मिलने लगी है। बस के टोटे के कारण कई लोगों को शादी की तिथि आगे बढ़ानी पड़ी