नई दिल्ली। ये क्या जॉन की जगह बिपाशा की जिंदगी में ये दूसरा कौन आ गया? हां आप भी ये सुनकर चौंक जाएंगे कि बंगाली बाला बिपाशा आजकल जॉन के साथ नहीं बल्कि हरमन बवेजा के साथ नजर आ रही हैं। इन दिनों दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा गया है। यही नहीं बिपाशा ने तो यहां तक कहा है कि हरमन उनकी जिंदगी का एक हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि जॉन और बिपाशा के रिश्ते की खबरों से कोई अंजान नहीं है। काफी समय से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसे आलम में लाजमी है कि कोई और बिपाशा के करीब आ गया। हालांकि बिपाशा ने अपनी और हरमन की दोस्ती पर उठे सवालों को पूरी तरह से खारिज किया है।