खरखौदा : उलधन में तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को जहर दे दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने सुबह रेलवे स्टेशन के पास से भागते युगल को गिरफ्तार कर लिया।
उलधन में न्याजअली का परिवार रहता है। उसके मझले बेटे अबरार की पत्नी नूरजहां का पड़ोसी मोजू पुत्र रोहताश कश्यप से काफी समय से प्रेम चल रहा था। तीन बच्चे होने के बावजूद भी नूरजहां प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी थी। न्याजअली ने बताया कि गुरुवार शाम उसकी बहू ने प्रेमी मोजू के साथ मिलकर उसके बेटे अबरार को जहर दे दिया और फरार हो गये। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत हो गई। बहू नूरजहां व प्रेमी मोजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हापुड़ कोतवाली के एसएसआई यशवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सुबह हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को पकड़कर खरखौदा पुलिस को सौंप दिया। दोनों कर्नाटक भागने की फिराक में थे।
तीन माह में तीन बार भागा युगल
खरखौदा : नूर जहां तीन माह में तीन बार प्रेमी मोजू संग फरार हुई। एक पखवाड़ा पूर्व युगल को किठौर पुलिस ने पकड़ा था।
बच्चों की परवरिश कैसे होगी
खरखौदा : मासूम राशिद (6), सारिक (4) व साइना ढाई वर्ष को नहीं पता कि पिता की मौत हो गई है और मां जेल जाएगी। अब इनकी परवरिश कैसे होगी यह सवाल लोगों के जहन में घूम रहा है।
जहर खाने की भी चर्चा
खरखौदा : पिता ने रिपोर्ट भले ही जहर देकर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई हो लेकिन चर्चा है कि आए दिन पत्नी के भागने से परेशान होकर उसने खुद ही जहर खा लिया। उधर, पुलिस हिरासत में आरोपी पत्िन ने भी जहर देने की बात से इन्कार किया है। बताया जाता है कि अबरार सीधा साधा मेहनतकश व्यक्ति था। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।