नई दिल्ली। सनडे के बाद आता है मनडे, और छुट्टी यानी सनडे के बाद मनडे बहुत खराब लगता है। हफ्ते के पहले दिन किसी का भी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने का मन नहीं होता। लगता है बस सनडे का दिन किसी भी तरह रुक जाए और मनडे न आए। पर ऐसा होता कहां है। खैर हम बात कर रहे हैं गो गोवा गॉन फिल्म के बेहतरीन गाने की।
गो गोवा गॉन फिल्म का गाना खून चूस ले में भी ये ही भाव हैं। इस गाने के बोल हैं खून चूस ले, खून चूस ले, फिर आ गया ब्लडी मन डे खून चूसने। यह गाना कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी पर फिल्माया गया है। इस गाने को गाया है अर्जुन, सूरज और प्रिया पांचाल ने।
इस पेप्पी नंबर से यह जाहिर किया गया है कि कैसे लोग मनडे से नाराज होते हैं और सनडे की छुट्टी को कितना एन्जॉय करते हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह गाना लोगों को बहुत पसंद आएगा क्योंकि इससे लोगों के भाव जुडे़ हैं।