मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक जब बिग बॉस में आई तो सब लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थी। हालांकि ऐसा कहा भी जा रहा था कि बिग बॉस की वजह से उनका करियर ग्राफ बढ़ सकता है।
पर, वीना ने तो कुछ और ही चुना। बॉलीवुड में आइटम नंबर का सहारा लेकर वीना ने दर्शकों के दिलों पर छुरियां चलाई। अब वीना फिल्म जिंदगी 50-50 में अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। यह वीना की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में वीना एक प्रॉस्टिट्यूट का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा देगी। वीना इस फिल्म में एक लव सीन के दौरान टॉप लेस भी हुई हैं। अगर आप लोग वीना से इस फिल्म में टॉप लेस होने के अलावा कुछ और उम्मीद कर रहे हैं तो आपके हाथ निराशा ही लगेगी, क्योंकि वीना ने साफ कह दिया है कि वह इस फिल्म के कैरेक्टर में पूरी तरह से डूब जाएंगी और घटियापन से परे एक रियल कैरेक्टर प्ले करेंगी। वीना का यह डर्टी अंदाज देखने के लिए क्लिक करें
इस फिल्म में स्पोटिंग रोल में रिया सेन, राजपाल यादव और आर्या बब्बर भी नजर आएंगे।