मेरठ : भावनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को संयुक्त चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है। एक स्कॉर्पियो में लगभग डेढ़ किलोग्राम हेरोइन के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भावनपुर थाना व क्राइम ब्रांच की टीम हसनपुर चौकी के सामने चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान काले रंग की बगैर प्लेट लगी स्कॉर्पियो वहां पहुंची। चेकिंग के कारण वे भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से करीब डेढ़ किलो हेरोइन, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस मिले हैं।
गिरफ्तार किये गये युवकों में नीरज कुमार पुत्र उदयवीर निवासी चंद्रपुर कला थाना शाहबाद जिला रामपुर, मुनेश पुत्र भूप सिंह निवासी नई कॉलोनी कालागढ़ उत्तराखंड, सतीश सिंह पुत्र डोरी सिंह निवासी सौंदा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद, सोनू उर्फ कुंवरपाल पुत्र सोमपाल निवासी प्रगति विहार चन्दौसी जिला सम्भल, हेमेन्द्र पुत्र सुरेश कुमार निवासी प्रगति विहार चन्दौसी जिला सम्भल और दुष्यंत कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी निर्मलपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के नाम शामिल हैं। इन सभी की उम्र 22 से 27 वर्ष के बीच है।
एसएसपी कुमार ने बताया कि ये लोग ड्रग पेडलर हैं। नशीला पदार्थ पंजाब से उत्तराखंड की ओर ले जाया जा रहा था। इन लोगों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है।