मेरठ : मोदीनगर में शुगर मिल गेट के पास एक किशोर ने मेरठ के सर्राफ की कार से 60 लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लिया है।
मेरठ कैंट में सदर क्षेत्र में तिलक पार्क निवासी मृदुल जैन की मेरठ व दिल्ली में श्रीजी ज्वैलर्स के नाम से शोरूम हैं। शुक्रवार दोपहर वह अपनी गाड़ी से मेरठ से दिल्ली जा रहे थे। गाड़ी चालक सुनील चला रहा था। जब वह मोदीनगर में मोदी शुगर मिल के पास पहुंचे तो पीछे से आई सेंट्रो कार के चालक ने इशारा किया कि उनकी गाड़ी में पंक्चर हो गया है। इस पर चालक ने हाईवे पर साइड में कार लगाकर पहिया बदलने लगा। मृदुल भी उसका सहयोग कर रहे थे।
इसी बीच 14 वर्षीय किशोर आया और बोला कि अंकल इंजन से तेल टपक रहा है। दोनों बोनट खोलकर चेक करने लगे। इसी बीच किशोर ने गाड़ी में रखे 60 लाख रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। थोड़ी देर बाद बैग न देख सर्राफ के होश उड़ गए। सूचना पर एसओ राशिद अली फोर्स के बाद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। डीआइजी के. सत्यनारायण के निर्देश पर चार थानों की पुलिस को जांच में लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पर डाक्टर नवीन का क्लीनिक है और उसके बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है। कैमरे की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, इसलिए आरोपी का चेहरा साफ नहीं नजर आ रहा है। फिर भी पुलिस ने फुटेज देखने के बाद हनुमानपुरी निवासी एक किशोर को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मोदीनगर में लिटिल चोर लंबे समय से सक्रिय हैं। पिछले साल से अब तक यहां इस तरह की 24 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान शुक्रवार को मेरठ के सर्राफ को हुआ है। सर्राफ ने मोदीनगर थाने में तहरीर दे दी है।
ठक-ठक गैंग शक के दायरे में
मेरठ : सर्राफ की कार से मोदीनगर में 60 लाख उड़ाने के मामले में पुलिस ठक-ठक गिरोह का हाथ मानकर जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर सराफा में हलचल दिखी। मेरठ के सराफा व्यापारियों ने डीआइजी से बात कर तत्काल खुलासे की मांग की। सर्राफ मृदुल जैन के मुताबिक उनकी कार पंक्चर होने पर एक किशोर पास में पहुंचा। उसने कार के इंजन से तेल टपकने की बात कही, जब डिग्गी खोलकर टंकी को देखा गया, तो उसी समय किशोर डिग्गी में रखे 60 लाख रुपये से भरे बैग को लेकर गायब हो गया।