मुंबई। पोर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं। इसके अलावा आप सनी को आइटम गर्ल भी कह सकते हैं। अपने आइटम सांग 'लैला' से सनी ने इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। हालांकि अपनी पहली फिल्म से सनी धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन अपने ठुमकों से सनी ने लाखों को घायल कर दिया।
आजकल सनी के सितारे खूब चमक रहे हैं। सनी को एक के बाद ऑफर मिल रहे हैं। पर यह क्या, बेचारी सनी तो फंस गई हैं किसी की डील में। एक सूत्र ने बताया कि प्रोड्यूसर पराग सांघवी के साथ सनी ने तीन फिल्मों की डील की हुई है। यह डील पांच करोड़ रुपये की है। अब सनी के सामने यह भी शर्त है कि वह जब तक ये तीनों फिल्में पूरी नहीं करेंगी तब तक किसी और फिल्म को साइन नहीं कर सकती।
-तस्वीरों में देखें-: सनी को किससे मिलती है इतनी एनर्जी
हालांकि पराग ने इन खबरों को नकारते हुए कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं है। सनी जो चाहे वो फिल्म कर सकती है। हम लोग म्युचूअली काम करेंगे। सनी बहुत प्रोफेशनल हैं, वह एक फिल्म की वजह से दूसरे की फिल्म को दरकिनार नहीं कर सकती।