नई दिल्ली। आपने यह गाना सुना ही होगा कि आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं। लगता है बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी इसी गाने इंस्पायर हुए हैं। या फिर जॉन और अभिषेक के नक्शे कदम पर चल पडे़ रहे हैं।
जी हां, एक मैग्जीन में छपे इंटरव्यू की अगर माने तो फिल्म बॉम्बे टॉकीज में करन जौहर की शॉट फिल्म में आप रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम को लिप लॉक करते देखेंगे। आपको यह सुनकर जरूर हैरानी हुई होगी। पर यही सच है कि दोनों स्टार्स आपस में लिप लॉक करते दिखेंगे।
सलीम के मुताबिक किस करते समय बहुत अजीब फील हुआ, पर रणदीप ने ऐसे तरीके से किस की मैंने असहज महसूस नहीं किया। करन ने इसे बहुत संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया। हालांकि हमने इससे ज्यादा कुछ नहीं किया, बाकी आप फिल्म देखिए तब आपको पता चलेगा। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर सिनेमा को समर्पित फिल्म हैं। बॉम्बे टॉकीज फिल्म को चार अलग-अलग निर्देशकों-करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है।