नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा के सौ साल पर आधारित फिल्म बॉम्बे टॉकीज खूब चर्चा में है। इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर एकसाथ दिखेंगे।
यह पहली बार होगा कि यह दोनों बाप-बेटी ऑन स्क्रीन में भी पिता-पुत्री के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और करन जौहर द्वारा निर्देशित चार लघु फिल्मों पर आधारित है। यह फिल्म पूरी तरह से अमिताभ बच्चन को समर्पित होगी, इतना ही नहीं फिल्म में अमिताभ के सम्मान के लिए गाना भी रखा गया है।
फिल्म के एक गाने में बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान दिखाई देंगे। फिल्म का एक गाना तो अमिताभ बच्चन पर ही आधारित है तो वहीं दूसरी ओर इस फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी।