मुंबई। विद्या बालन के लिए बेहद खास मौकों पर ड्रेस डिजाइन करने वाले सब्यसाची ने कहा है कि विद्या उनसे मिलने तक बेहद बेढंगे स्टाइल के कपड़े पहना करती थीं। गौरतलब है कि वह विद्या के लिए कॉन फेस्टिवल में शामिल होने के लिए ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं।
उन्होंने यूं तो विद्या के लिए अपना काम करना शुरू भी कर दिया है। सब्यसाची ने ही विद्या की शादी की ड्रेस तैयार की थी। वह इस मामले में थोड़ा यह सोचकर भी नर्वस हैं कि आखिर किस आउटफिट में विद्या को प्रजेंट किया जाए। उनका कहना है कि इस दौरान विद्या को कई सारे समारोह और पार्टियों में शिरकत करनी होगी लिहाजा उनका आउटफिट भी उसी लिहाज से होना चाहिए। हालांकि सब्यसाची विद्या के लिए ज्वैलरी डिजाइन करने से खासा परहेज करते हैं। उनका कहना है कि इसमें बहुत लफड़ा होता है।
विद्या के लिए ड्रेस डिजाइन करते समय सब्यसाची को उनका बढ़ता वजन भी ध्यान रखना होता है। लेकिन वह मानते हैं कि एक ड्रेस डिजाइनर होने के नाते वह हर साइज और आकार की ड्रेस डिजाइन करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उनका कहना है कि विद्या एक मॉडल नहीं हैं जिसकी वजह से उनके आउटफिट को लेकर भी खासा ध्यान दिया जाता है। सब्य के मुताबिक शुरुआती दिनों में वह भले ही बेढंगे कपड़े लेकिन अब वह हर प्रोग्राम के हिसाब से उन्हें अलग अलग तरह की ड्रेसेज पहनने के लिए एडवाइज देते हैं।
सब्यसाची कहते हैं कि वह अपने इस क्लाइंट की सफलता से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि विद्या इस प्रोफेशन में लगातार अपने को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही हैं और लगातार सफलता पा रही हैं।