मुंबई। संजय दत्त आजकल अपना काम निपटाने में लगे हुए हैं। संजय को जेल जाने की महज एक महीने की मोहलत मिली है। उस वजह से संजय अपना सारा काम निपटाने में लगे हुए हैं।
संजय फिल्मों की शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। संजू बाबा आजकल बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। इस दुख की घड़ी में संजय को आपने कई बार भावुक होते देखा ही है। संजय एक बार फिर भावुक दिखे। सूत्र ने बताया कि स्टूडियो में शूटिंग कर रहे संजू ने भावुक होकर कहा कि अब बहुत हो गया, अब बर्दाश्त नहीं होता, कभी ना कभी तो जाना ही है, अच्छा होगा अभी चला जाऊं। बॉलीवुड कैसे कर रहा है संजय की मदद जानने के लिए क्लिक करें
संजय दत्त ने कोर्ट से 6 महीने की मोहलत मांगी थी, कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए एक महीने की मोहलत दी।