मनोरंजन

भाभी विद्या ने देवर को दिया ये सरप्राइज

बॉलीवुड, Viewed [ 8 ] , Rating :
     
, Star Live 24
Thursday, May 02, 2013
Published On: 12:52:28 PM
Comments

सोनाली जोशी, मुंबई। अरे भई, भाभी हो तो विद्या बालन जैसी। ये हम नहीं कर रहे हैं। ये कह रहे हैं उनके देवर आदित्य रॉय चोपड़ा। बॉलीवुड में विद्या ये साबित कर चुकी हैं कि वह सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं। पर विद्या अपनी शादीशुदा जीवन में बेहतरीन साबित हो कर ही दिखाएंगी।

विद्या ने अपने देवर आदित्य राय चोपड़ा की फिल्म आशिकी 2 के सक्सेस होने की खुशी में पार्टी दी। आदित्य की भाभी विद्या ने जुहू स्थित अपने घर में फैमली डिनर का आयोजन किया। आदित्य ने पहली फिल्म में बतौर सोलो एक्टर जबरदस्त एक्टिंग की और फिल्म आशिकी 2 को बहुत अच्छे फीडबैक भी मिले। इसी को लेकर कपूर परिवार इसे सेलिब्रेट करना चाहता था, तो कपूर परिवार की बहू विद्या ने फैमली गेट टूगेदर की सलाह दी। आदित्य कैसे लेते हैं अपनी भाभी की साइड जानने के लिए क्लिक करेंसूत्रों ने बताया कि राजमा चावल आदित्य की फेवरिट डिश है। तो विद्या खाने को मैन्यू राजमा चावल, आलू टिक्की, दही बूंदी और मीठे में कुल्फी फलूदा का लुत्फ उठाया। आदित्य ने बताया इस छोटे से सेलिब्रेशन से मुझे बहुत खुशी हुई। यह बेहतरीन सरप्राइज था, हम लोगों ने बहुत अच्छा समय बिताया।

मिड डे

Courtesy : Jagran

Other Videos


रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पुणे को धो डाला

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पुणे को धो डाला

सरबजीत, सज्जन प्रकरण से उबला पंजाबी समाज

सरबजीत, सज्जन प्रकरण से उबला पंजाबी समाज

फिर भी खड़े हो जाते हैं कंकरीट के जंगल

फिर भी खड़े हो जाते हैं कंकरीट के जंगल

पटेल मंडप में जमा गायिकी-कामेडी का रंग

पटेल मंडप में जमा गायिकी-कामेडी का रंग

सुरक्षा मानकों में धड़ाम हुआ गैस प्लांट

सुरक्षा मानकों में धड़ाम हुआ गैस प्लांट

यहां हर गली में नाच रही 'मौत'

यहां हर गली में नाच रही 'मौत'

कई गैसों की होती थी री-फिलिंग

कई गैसों की होती थी री-फिलिंग

सोशल बनने की पुलिसिया कोशिश धराशायी

सोशल बनने की पुलिसिया कोशिश धराशायी




 Comment Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
More From This Section
  • फिल्में आज भी हैं समाज का आईना
  • हॉट वीना को देख उमड़ा फैन्स का हुजूम
  • पति सैफ की सलाह पर करीना पहनती हैं कपड़े
  • कांस के रेड कारपेट पर दिखेंगी ये बॉलीवुड..
  • दरियादिली में सलमान हैं सबसे आगे..
  • हाय रे! माधूरी के घाघरे ने मचाई धूम..
  • इंटीमेट सीन करते दिखेंगे अर्जुन कपूर और ..
  • कट्रीना कैफ की बहन को लांच करेंगे सलमान
  • आमिर के आगे झुका यश राज बैनर
  • भज्जी ने ठुकराया गीता बसरा का प्रस्ताव
  • एयरपोर्ट पर 50 हजार रुपये देकर छूटे रणबी..
  • प्राण के लिए फाल्के पुरस्कार लेने की किस..
  • 'देसी' गर्ल प्रियंका से क्यों खफा हैं बह..
  • बॉलीवुड में एक और पोर्न स्टार, सनी लियोन..
  • ऑफ स्क्रीन के 'सैफीना' ऑन स्क्रीन पर परफ..


Related Search
  • टीवी चैनल
  • फिल्म समीक्षा
  • फिल्‍मी खबरें
  • बॉलीवुड
  • मुख़्तसर
  • मूवी मस्ती
  • सितारों के साक्षात्कार
  • हॉलीवुड