सोनाली जोशी, मुंबई। अरे भई, भाभी हो तो विद्या बालन जैसी। ये हम नहीं कर रहे हैं। ये कह रहे हैं उनके देवर आदित्य रॉय चोपड़ा। बॉलीवुड में विद्या ये साबित कर चुकी हैं कि वह सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं। पर विद्या अपनी शादीशुदा जीवन में बेहतरीन साबित हो कर ही दिखाएंगी।
विद्या ने अपने देवर आदित्य राय चोपड़ा की फिल्म आशिकी 2 के सक्सेस होने की खुशी में पार्टी दी। आदित्य की भाभी विद्या ने जुहू स्थित अपने घर में फैमली डिनर का आयोजन किया। आदित्य ने पहली फिल्म में बतौर सोलो एक्टर जबरदस्त एक्टिंग की और फिल्म आशिकी 2 को बहुत अच्छे फीडबैक भी मिले। इसी को लेकर कपूर परिवार इसे सेलिब्रेट करना चाहता था, तो कपूर परिवार की बहू विद्या ने फैमली गेट टूगेदर की सलाह दी। आदित्य कैसे लेते हैं अपनी भाभी की साइड जानने के लिए क्लिक करेंसूत्रों ने बताया कि राजमा चावल आदित्य की फेवरिट डिश है। तो विद्या खाने को मैन्यू राजमा चावल, आलू टिक्की, दही बूंदी और मीठे में कुल्फी फलूदा का लुत्फ उठाया। आदित्य ने बताया इस छोटे से सेलिब्रेशन से मुझे बहुत खुशी हुई। यह बेहतरीन सरप्राइज था, हम लोगों ने बहुत अच्छा समय बिताया।
मिड डे