मुंबई। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री माला सिन्हा ने प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार देने वाली समिति के प्रति नाराजगी जताई है। 30 अप्रैल को आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाना था लेकिन न तो उन्होंने अवार्ड लिया और न ही इस समारोह में शिरकत की।
उन्होंने समिति के सदस्यों पर अपना अपमान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निमंत्रण पत्र पर कहीं भी उनका नाम नहीं था जबकि फाल्के समिति के चेयरमैन खुद घर आए थे और कहा था कि बतौर वयोवृद्ध कलाकार वह यह सम्मान ग्रहण करें।
निमंत्रण पत्र पर नाम न होने से बेहद खफा माला ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें अपमान ही करना था तो 'मुझे थप्पड़ मार लेते लेकिन यह असहनीय है।' माला के अलावा आशा भोसले और दिवंगत यश चोपड़ा को इस वर्ष इस सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर पामेला चोपड़ा ने यश के नाम पर सम्मान लिया। आशा और चोपड़ा को सम्मान दिए जाने पर माला ने खुशी जताई है। राज कपूर, देवानंद, किशोर कुमार, शम्मी कपूर, मनोज कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी माला सिन्हा ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। प्यासा, धूल के फूल, दिल तेरा दीवाना, गुमराह, आंखें और हिमालय की गोद में उनकी कुछ सहाबहार फिल्में हैं।