मुंबई। माधुरी दीक्षित और जूही चावला अपने टाइम की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। पर इन दोनों ने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है क्योंकि वे एक दूसरे की सबसे बड़ी राइवल भी थीं।
खुद जूही चावला का कहना है कि उस टाइम दोनों के रिलेशन पर कंप्टीशन इतना ज्यादा हावी था कि दोनों के बीच नाम मात्र की बातचीत होती थी। यहां तक कि किसी पार्टी में अगर दोनों आमने सामने आ जाती तो फॉमर्ल सी हैलो कह कर आगे बढ़ जाती थीं।
मगर अब वो दौर बीत चुका है और ये दोनों एक्ट्रेसेज उस स्टेट ऑफ माइंड से बाहर निकल आयी हैं अब दोनों के बीच कंप्टीशन नहीं दोस्ती हो गयी है। माधुरी और जूही फिल्म गुलाब गैंग फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। जूही का कहना है कि माधुरी उनकी अब तक की बेस्ट को स्टार हैं, उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बेहद मजा आया। माधुरी गुलाब गैंग की लीड एक्ट्रेस हैं जबकि जूही इस फिल्म में निगेटिव रोल कर रही हैं।