वाशिंगटन। भारतीय मूल की ब्यूटी थेरेपिस्ट नेहल भोगाइता 'मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड' प्रतियोगिता जीतने वाली पहली बधिर प्रतिभागी बन गई हैं।
नेहल की बतौर मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड की ताजपोशी ने इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। प्रतियोगिता के आयोजक अमेरिकी संगठन आइएफसी के धर्मात्मा सरन ने कहा, नेहल ने अपने जैसे बधिर व विकलांग लोगों के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। लीसेस्टर की रहने वाली नेहल ने पिछले साल अक्टूबर में मिस इंडिया यूके का खिताब जीता था। वह लोगों के होठों को पढ़कर या अपनी छोटी बहन की मदद से बातचीत करती हैं।
पिछले सप्ताह कुआलालंपुर में आयोजित हुई मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता के नेवर गिवअप राउंड के लिए नेहल एक बॉलीवुड गीत पर डांस की तैयारी भी कर रही हैं। आईएफसी ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का आयोजन 1990 में शुरू किया था। प्रतियोगिता में दुनियाभर से भारतीय मूल की 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मलेशिया की जसवीर कौर संधू फर्स्ट रनर अप, जबकि ओमान की सुरभि सचदेव दूसरे स्थान पर रहीं।