समाचार

भिखीविंड: राजकीय सम्मान के साथ सरबजीत को अंतिम विदाई

देश, Viewed [ 6 ] , Rating :
     
, Star Live 24
Friday, May 03, 2013
Published On: 14:40:55 PM
Comments

नई दिल्ली। सरबजीत सिंह का शव भारत लाए जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम फिर से किया गया है और उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भिखीविंड में शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे किया गया। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने अंतिम संस्कार की रस्म अदायगी की। अंतिम रस्म के वक्त सरबजीत की बेटियों समेत परिजनों को अधिकारी संभाल रहे थे। सरबजीत के अंतिम दर्शन को लेकर भारी भीड़ जुटी हुई है। प्रकाश सिंह बादल, सुखवीर सिंह कई नेता मौजूद हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद हैं।

जिस शहर के बाशिंदे आज भी इस जुमले पर गुमान करते हैं कि जिसने लाहौर नहीं देखा वह जन्मा ही नहीं, उसने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को तिल-तिल करते मरते हुए देखा भी और दुनिया को दिखाया भी। 49 साल के सरबजीत को कभी साझा रही सरहद को लांघने की गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बीते शुक्रवार को लाहौर की कोट लखपत जेल में नफरत से भरे खूंखार कैदियों के सुनियोजित हमले में मरणासन्न हुए सरबजीत ने जिन्ना अस्पताल में बुधवार आधी रात के बाद भारतीय समयानुसार डेढ़ बजे इस बेरहम दुनिया से विदा ले ली। तरनतारन के भिखीविंड गांव के सिख दलित परिवार के किसान सरबजीत को पाकिस्तान ने जीते जी तो रहम की भीख देने से इन्कार किया, लेकिन उनके शव की सुरक्षा में तमाम तामझाम दिखाया। पाकिस्तान ने उन्हें सुरक्षा तब दी जब उनके प्राण पखेरू हो चुके थे।

पूरे देश में गम और गुस्से की लहर के बीच सरबजीत सिंह का अंतिम संस्कार हो रहा है।

अगस्त, 1990 की एक रात वह भटकर मुल्क की सीमा लांघकर पाकिस्तान पहुंच गए। इसके बाद 1991 में उन्हें जासूसी और लाहौर व फैसलाबाद में हुए बम धमाकों का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुना दी गई। तमाम अपील, अनुरोध और इस पुख्ता दलील के बाद भी उन्हें माफी नहीं दी गई कि वह गलत पहचान का शिकार हुए हैं।

मई, 2008 में पाकिस्तान सरकार ने सरबजीत को फांसी दिए जाने पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी थी। लगता है भारत के दुश्मनों ने तभी सरबजीत को मौत की सजा देने का वैकल्पिक रास्ता खोज लिया था। उसी के तहत पिछले शुक्रवार को कोट लखपत जेल में छह कैदियों ने उन पर जानलेवा हमला किया, जिसकी परिणति आज पूरे देश के सामने है। शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तानी जेल में अमानवीय व्यवहार का शिकार हुए सरबजीत सिंह की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। सरबजीत को शहीद घोषित करते हुए बादल ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की बात कही। प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके अलावा सरकार सरबजीत की दोनों बेटियों को सरकारी नौकरी भी देगी।

भिखीविंड गांव में सरबजीत का राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हो रहा है। इस मौके पर हजारों लोगों की आमद को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

Courtesy : Jagran

Other Videos


रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पुणे को धो डाला

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पुणे को धो डाला

सरबजीत, सज्जन प्रकरण से उबला पंजाबी समाज

सरबजीत, सज्जन प्रकरण से उबला पंजाबी समाज

फिर भी खड़े हो जाते हैं कंकरीट के जंगल

फिर भी खड़े हो जाते हैं कंकरीट के जंगल

पटेल मंडप में जमा गायिकी-कामेडी का रंग

पटेल मंडप में जमा गायिकी-कामेडी का रंग

सुरक्षा मानकों में धड़ाम हुआ गैस प्लांट

सुरक्षा मानकों में धड़ाम हुआ गैस प्लांट

यहां हर गली में नाच रही 'मौत'

यहां हर गली में नाच रही 'मौत'

कई गैसों की होती थी री-फिलिंग

कई गैसों की होती थी री-फिलिंग

सोशल बनने की पुलिसिया कोशिश धराशायी

सोशल बनने की पुलिसिया कोशिश धराशायी




 Comment Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
More From This Section
  • महेश कुमार को महंगी पड़ी पुरानी कहासुनी
  • न बंसल जाएंगे न अश्विनी
  • कांग्रेस प्रवक्ता पद से राशिद अलवी की छु..
  • एक्जिट पोल: भाजपा का पत्ता साफ, कांग्रेस..
  • लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी से चीनी सेना वा..
  • कोट लखपत में 20 भारतीय कैदियों की दिमागी..
  • यूपीए सरकार ने नीलाम की नैतिकता: राजनाथ
  • सरबजीत का दिल व गुर्दा लाने के प्रयास जा..
  • गडकरी से जुड़ेपूर्ति समूह में बड़ी कर चोरी..
  • केंद्र को केवल मामा और भांजे की फिक्र: म..
  • काटजू ने सनाउल्ला को रिहा करने की वकालत ..
  • कर्नाटक में मतदान संपन्न, लगभग 70 फीसद म..
  • हिंदुवादी नेता ही हो सकते हैं मस्लिमों क..
  • 2016 तक पटना में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल
  • राहुल से मोदी का कोई मुकाबला नहीं: ज्योत..


Related Search
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति