नई दिल्ली।। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने ऐलान कर दिया है कि गौतम गंभीर और युवराज सिंह को इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया है।
टीम इस प्रकार है-कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और विनय कुमार।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिन 30 सदस्यों को चुना गया था उनमें वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह पहले से बाहर कर दिए गए थे। अब युवराज सिंह और गौतम गंभीर को भी टीम से बाहर रखने से साफ है कि सेलेक्टर सीनियर्स को कुछ कड़ा संदेश देना चाह रहे हैं। युवराज सिंह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो गौतम गंभीर अपने रूखे व्यवहार के चलते चर्चा में रहे थे।
क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह की मानें तो ये संतोषजनक टीम है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में पक्की मान ली थी जिन्हें संदेश दिया जाना जरूरी था। ये महज प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई टीम नहीं है। हालांकि ये भी कहना गलत होगा कि सेलेक्टर सिर्फ भविष्य की ओर देख रहे हैं क्योंकि ऐसा होता तो इरफान पठान पर दोबारा दांव नहीं लगाया जाता।
सौ.आईबीए.