नई दिल्ली। 6 से 23 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिले हैं। जैसे ही टीम इंडिया की घोषणा हुई, कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त चोट लगी, जिनमें युवराज सिंह और गौतम गंभीर भी शामिल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम जानने के लिए क्लिक करें
आइए, जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, जो इंग्लैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में तो टीम इंडिया में शामिल थे, पर इसबार उन्हें जगह नहीं मिल पाई :
1. युवराज सिंह : जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल युवराज सिंह को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की 5 पारियों में युवी ने सिर्फ 126 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल 6 में भी उनका बल्ला काफी शांत रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
2. गौतम गंभीर : गंभीर को खुद को साबित करने के लिए काफी मौका दिया गया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज की 5 पारियों में सिर्फ 127 रन बनाए थे। खराब फॉर्म ने उन्हें वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।
3. चेतेश्वर पुजारा : चेतेश्वर पुजारा फॉर्म के कारण नहीं, बल्कि अनफिट होने के कारण टीम इंडिया में नहीं चुने गए। इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया में शामिल रहते हुए भी पुजारा वनडे मुकाबले नहीं खेल सके थे।
4. अजिंक्य रहाणे : रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया गया था, लेकिन रहाणे उसका लाभ नहीं उठा सके। रहाणे ने 3 पारियों में सिर्फ 51 रन ही बना सके, जिसका खामियाजा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होकर भुगतना पड़ा।
5. अशोक डिंडा : डिंडा इंग्लैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में सिर्फ एक मुकाबला ही खेल पाए थे और उसमें वे काफी महेंगे साबित हुए थे। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन खर्च कर डाले, जबकि 2 विकेट मिले थे, लेकिन इसबार चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया।
6. शमी अहमद : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस छठे खिलाड़ी पर गाज गिरी है, वो शमी अहमद हैं। अहमद ने पिछली वनडे सीरीज में 4 मुकाबलों में सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए थे। इसलिए चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनपर भरोसा नहीं दिखाया।
इनके हाथ लगी फिर निराशा
1. वीरेंद्र सहवाग : टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अबतक चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच सके हैं। 30 संभावित खिलाड़ियों में नहीं चुने जाने के बाद भी सहवाग को यह उम्मीद थी कि चयनकर्ता उनके नाम पर विचार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्हें पिछली बार की तरह इसबार भी टीम इंडिया से बाहर ही रखा गया।
2. हरभजन सिंह : भज्जी का भी हाल कुछ वीरेंद्र सहवाग जैसा ही है। सहवाग की तरह भज्जी को भी टीम इंडिया में वापसी की पूरी उम्मीद थी, लेकिन वे फॉर्म से कोसो दूर हैं। नतीजतन, चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर रखना ही उचित समझा।