जयपुर। आईपीएल के 50वें मैच में पुणे ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें 179 का विशाल लक्ष्य दिया है। पुणे की तरफ से ओपनर रॉबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। ओपनर्स कप्तान एरोन फिंच और रॉबिन उथप्पा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया। उथप्पा ने 41 गेंदों में 54 रन बनाए जबकि फिंच ने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद अंतिम ओवरों में मिशेल मार्श ने 21 गेंदों में धुआंधार नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर टीम को 178 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान की तरफ से फॉकनर, केवोन कूपर और त्रिवेदी के खाते में एक-एक विकेट आया।
इस मैच में पुणे की टीम के पास खोने को कुछ नहीं है, वह वैसे भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच अहम होगा और वह किसी भी हाल में यह जीत हासिल करना चाहेंगे क्योंकि अब प्लेऑफ की दौड़ में उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और काफी हद तक किंग्स इलेवन पंजाब से भी कड़ा हो सकता है। फिलहाल द्रविड़ के शेर अंक तालिका में 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं।