कोलकाता।। राहुल द्रविड़ के साथ शुक्रवार को आईपीएल मैच के दौरान बहस करने के कारण गौतम गंभीर की छवि थोड़ी खराब हुई है, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ने शनिवार को साफ किया कि उन्होंने द्रविड़ के लिए कभी कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। वह उनका पूरा सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में यह दूसरा अवसर है जब गंभीर इस तरह की झड़प में शामिल हुए। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली से भी वह मैदान में भिड़ गए थे। उस वक्त भी उनकी निंदा हुई थी।
शुक्रवार की रात केकेआर की पारी के 5वें ओवर में पहले मानविंदर बिस्ला और शेन वॉटसन के बीच बहस हुई। तब बोलर ने बल्लेबाज को रन आउट करने की चेतावनी दी थी। द्रविड़ ने बिस्ला को शांत करने की कोशिश की, लेकिन यह बल्लेबाज चाहता था कि वह पहले वॉटसन को शांत कराएं। दूसरे छोर पर खड़े गंभीर भी इस गरमागरम बहस में शामिल हो गए।
अगले ओवर में जब वॉटसन की गेंद पर दिनेश याज्ञिक ने गंभीर को स्टंप आउट किया तो ऐसा लगा कि बल्लेबाज ने पविलियन लौटने से पहले द्रविड़ से बहस की। हालांकि, गंभीर ने शनिवार की सुबह साफ किया इस तरह की झड़प नहीं हुई थी।
सौ.नभट