कराची। ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी और बल्लेबाज उमर अकमल को इंग्लैंड में छह से 23 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया है। इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक और कामरान अकमल को चेतावनी देते हुए अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए कहा है। चयनकर्ताओं ने कहा है कि अगर दोनों खिलाडि़यों का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो चैंपियंस ट्रॉफी उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले चयनकर्ताओं ने आफरीदी को भी ऐसी ही चेतावनी दी थी, लेकिन आफरीदी े एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने सोमवार को लाहौर में टीम की घोषणा की। चयनकर्ताओं ने पिछले हफ्ते ही टीम चुन ली थी और इसे बोर्ड अध्यक्ष की मंजूरी के लिए सौंप दिया था। ऐसी जानकारी मिली है कि चयनकर्ताओं ने अध्यक्ष को जो टीम सौंपी थीं, उसमें दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल मध्यक्रम बल्लेबाज हैरिस सोहेल की जगह उमर अमीन और बायें हाथ के तेज गेंदबाज एजाज चीमा की जगह वहाब रियाज को शामिल किया गया है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कासिम ने कहा कि आफरीदी की हालिया गेंदबाजी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया गया है। वह विकेट नहीं ले पा रहे थे और टीम में उनकी प्राथमिकता एक गेंदबाज की है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेंट वुडहिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वुडहिल इस समय आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं। इसके अलावा युवा असद अली को टीम में बरकरार रखा गया है। असद भारत और दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
टीम : नासिर जमशेद, इमरान फरहत, मुहम्मद हफीज, असद शफीक, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मलिक, उमर अमीन, कामरान अकमल, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, जुनैद खान, मुहम्मद इरफान, असद अली, अहसान आदिल और वहाब रियाज।