खेल-जगत

सहवाग के पास चैंपियंस ट्रॉफी में आने का अंतिम मौका?

क्रिकेट, देखी गयी [ 9 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Tuesday, April 30, 2013
पर प्रकाशित: 16:08:42 PM
टिप्पणी

इंग्लैंड में 6 से 23 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए 30 संभावितों में से भारतीय टीम का चयन शनिवार को किया जाएगा। 

संदीप पाटिल की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति 30 संभावितों की सूची में से टीम का चयन करेगी। 

चयनकर्ताओं ने अनुभवी वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को संभावित खिलाड़ियों की सूची में नहीं चुना है लेकिन आईसीसी सूत्र के अनुसार उनके पास सूची के बाहर से खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प भी मौजूद है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका छह जून को वेल्स में होने वाले ग्रुप बी मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम 11 जून को लंदन में केनिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी और इसके बाद चार टीमों के ग्रुप में टीम इंडिया का अंतिम मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 15 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो केनिंगटन ओवल और वेल्स के सोफिया गार्डंस में क्रमश: 9 और 20 जून को खेले जाएंगे। फाइनल 23 जून को एजबेस्टन में होगा।

30 संभावितों की सूची : मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडु , केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, जलज सक्सेना, परवेज रसूल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इरफान पठान, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, ईश्वर पांडे और सिद्धार्थ कौल।





सौ.अमरउ.

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


संबंधित खोज
  • अन्य कटैगरी
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बैडमिनट
  • हॉकी