खेल-जगत

सचिन की पोशाक में गड़बड़ी, बदल जाएगी जर्सी

क्रिकेट, देखी गयी [ 10 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Saturday, April 27, 2013
पर प्रकाशित: 10:45:24 AM
टिप्पणी

[क्लेटन मुर्जेलो] मुंबई। मैडम तुसाद ने पिछले शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर सचिन तेंदुलकर की जिस मोम की प्रतिमा का अनावरण किया था उसकी जर्सी जल्द बदली जाएगी। सचिन को 2012 आइसीसी टी-20 विश्व कप की जर्सी पहने दिखाया गया है, जबकि उन्होंने इसमें भाग ही नहीं लिया था। मिड डे ने मशहूर वैक्स संग्रहालय का ध्यान इस ओर दिलाया था कि सचिन की पोशाक में गड़बड़ है।

तेंदुलकर ने किसी भी टी-20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2006-07 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में जोहानिसबर्ग में खेला था। संग्रहालय के प्रवक्ता ने सिडनी से कहा, यह सही है कि पुतले में सचिन को 2012 टी-20 विश्व कप की जर्सी पहने दिखाया गया है। हम इस गलती के लिए माफी मांगते हैं, क्योंकि हमें मालूम पड़ा कि सचिन इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे। जल्द ही उन्हें उस जर्सी में दिखाया जाएगा जिसे पहनकर वह 2011 विश्व कप में खेले थे। मैडम तुसाद ने यह भी पुष्टि की कि तेंदुलकर का मोम का पुतला उनके सिडनी स्थित संग्रहालय में स्थायी तौर पर रहेगा। इसे डार्लिंग हार्बर संग्रहालय में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन और शेन वार्न की प्रतिमा के साथ रखा जाएगा। (मिड-डे)

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


संबंधित खोज
  • अन्य कटैगरी
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बैडमिनट
  • हॉकी