मनोरंजन

पढ़ें कैसी है फिल्‍म 'शूटआउट ऐट वडला'

फिल्म समीक्षा, देखी गयी [ 15 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Saturday, May 04, 2013
पर प्रकाशित: 17:02:42 PM
टिप्पणी

डायरेक्टर संजय गुप्ता ने आठ साल बाद धमाकेदार वापसी की है.वे एक कंप्लीट एंटरटेनर के साथ दर्शकों के सामने हैं. लगभग 45 करोड़ रु.से बनी इसफिल्म में ड्रामा है. एक्शन है. रोमांस है. रोमांच है. तालियां खींचने वाले डायलॉगहैं. दिलचस्प संगीत है. सुंदर हसीनाएं हैं और जबरदस्त परफॉर्मेंसेस हैं. फिल्मगैंगस्टर ड्रामा है और 1980 के दशक के मुंबई की अंडरवर्ल्ड वार और पुलिस एनकाउंटरसे जुड़ी है. फिल्म डोंगरी टू दुबई नाम की हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है.फिल्म पर संजय गुप्ता की छाप साफ है.

 

कहानी में कितना है दम..

खूनखराबा और जबदस्त एक्शन से भरपूर शूटआउट वडाला की कहानीबहुत टाइट नहीं है. मनोहर (जॉन) कॉलेज स्टुडेंट है और हत्या के मामले में उसेबेवजह फंसा दिया जाता है. जेल में उसकी मुलाकात शेख मुनीर (तुषार कपूर) से होतीहै. मनोहर जेल से भाग जाता है और मुंबई में अपना गैंग बना लेता है. बेशक फिल्म कीकहानी किताब से प्रेरित हैलेकिन इस पर जबरदस्त मसाले की परत चढ़ा दी गईहै. एक तरफ मन्या और उसका गैंग हैदूसरी ओर पुलिसऑफिसर अनिल कपूर और उनके लोग हैं तो एक ओर मुंबई पर राज करने का सपना पाले मनोजवाजपेयी औऱ सोनू सूद हैं. कहानी में कई लूप होल हैं. डायलॉग भी कभी-कभारअतियश्योक्तिपूर्ण हो जाते हैं.

 

स्टार अपील..

जॉन अब्राहम ने मन्या सुर्वे बनकर ऐसा रोल किया है जिसेलंबे समय तक याद रखा जाएगा. मनोहर के रूप में उनकी सादगी और मन्या के रूप मेंएंग्री यंगमैन का किरदार काबिलेतारीफ है. ईमानदार पुलिस अधिकारी अनिल कपूरमाफिया सरगना मनोजवाजपेयी और सोनू सूद ने अच्छा काम किया है. कंगना रनोट को जितना रोल मिला हैउसमें उन्होंने अपनाबेस्ट देने की कोशिश की है. तुषार कपूर भी जमे हैं. फिल्म में ढेरों किरदार हैंऔर कई तो वेवजह हीलगते हैं. अगर किरदार कुछ कम होते तो भी फिल्म पर खास फर्क नहीं पड़ता.

 

कमाई की बात..

फिल्म में शुरू से आखिरी तक जॉन नजर आते हैं. फिल्म पूरीतरह से जॉन के कंधों पर है. जॉन ने पहले इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं उठाई है. यहदेखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को वे कहां तक लेकर जाते हैं. गैंगस्टर्स की कहानियांपसंद करने वाले दर्शकों को फिल्म जरूर पसंद आएगी. वैसे भी संजय गुप्ता का सधा हुआडायरेक्शनजबरदस्त एक्शन और तीन-तीन आइटम बालाएं ऐसी चीज हैं जो फिल्मको एक बार देखने के लिए मजबूर तो करती ही हैं. फिल्म पैसा वसूल है. अगर आप मसालाफिल्मों के शौकीन हैंतो यह फिल्म आपके लिए ही हैसौ.आजत

 



अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv

संबंधित खोज
  • टीवी चैनल
  • फिल्म समीक्षा
  • फिल्‍मी खबरें
  • बॉलीवुड
  • मुख़्तसर
  • मूवी मस्ती
  • सितारों के साक्षात्कार
  • हॉलीवुड