मनोरंजन

मूवी रिव्यू- शूटआउट एट वडाला (चार स्टार)

फिल्म समीक्षा, देखी गयी [ 17 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Friday, May 03, 2013
पर प्रकाशित: 13:36:16 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली। अगर आप शूट आउट एट वडाला इसलिए देखने जा रहे हैं क्योंकि आप को लगता है कि वो शूटआउट एट लोखंडवाला का सीक्वल है तो आप गलती पर हैं। ये एक अलग और नयी कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमें एक ही कॉमन फैक्टर है एक गैंगस्टर के पुलिस के हाथों एनकाउंटर होने पर बेस्ड होना।

माया सुर्वे (जॉन अब्राहम) एक ऐसे मर्डर के लिए लाइफ इनप्रेजनमेंट की सजा पाता है जो असल में उसने नहीं किया। वो जेल में शेख मुनीर (तुषार कपूर) से मिलता है और दोनों की दोस्ती हो जाती है। शेख के साथ वो जेल से फरार हो जाता है। बाहर आ कर वो मुंबई में अपना एक खतरनाक गैंग तैयार करता है। जल्दी ही वो एक चालाक और खतरनाक गैंगस्टर के तौर पर स्टैबलिश हो जाता है। इसके साथ ही उसकी दुश्मनी दूसरे खतरनाक गैंगस्टर दिलावर इम्तियाज हस्कर (सोनू सूद) और उसके ब्रदर जुबेर इम्तियाज हस्कर (मनोज बाजपेयी) के साथ हो जाती है। जो हर हाल में उसको जान से मार डालना चाहते हैं ताकि उनकी मोनोपली बनी रह सके। वैसे कुछ अलग वजह से ऐसा ही कुछ जांबाज एसीपी इसहाक बागवान (अनिल कपूर) भी चाहता है। मुंबई को माया भाई के टैरर से निकालने के लिए वो फाइनली एक बू्रटल एनकाउंटर में उसे मार डालता है। और माया सुर्वे की कहानी खत्म हो जाती है।

फिल्म की कहानी बेशक दो लाइंस में बयान हो जाती है लेकिन उसका इंपेक्ट आप के ऊपर लंबे टाइम तक रहेगा। बतौर डायरेक्टर संजय गुप्ता का ये बेहतरीन कम है। उन्होंने पूरी फिल्म में दर्शकों को बांधे रखा है। एक सेकेंड के लिए भी आप स्क्रीन से आंखें हटा नहीं सकेंगे। फिल्म के एक्शन सींस कमाल के हैं। आज के दौर से अलग एक्शन बिल्कुल रॉ और रियल है। फिल्म के डॉयलॉग फिल्म की जान हैं और उसमें पंच एड करते हैं। फिल्म का म्यूजिक फिल्म के टैंपरामेंट और मूड के हिसाब से पैपी नंबर्स से भरा हुआ है बबली और लैला के साथ आला रे आला सांग भी आपके पैरों को बीट पर टैप करने के लिए मजबूर कर देगा। हां गाने क्लासिक नहीं हैं पर फिल्म में उसकी गुंजाइश भी नहीं थी।

अगर एक्टिंग की बात करें तो जॉन अब्राहम इतने बेहतर कभी नहीं लगे, माया को जैसे उन्होंने पर्दे पर जिंदा किया है वो काबिले तारीफ है। उनके फ्रेंड के तौर पर तुषार एक्सीलेंट हैं ये तुषार की अवार्ड विनिंग पर फारमेंस है और अगले साल की नामिनेशन लिस्ट्स में उनका नाम शामिल हो तो किसी को हैरानी नहीं होगी। दाउद इब्राहिम के बॉयोपिक जैसे करेक्टर में सोनू सूद ने जबरदस्त एक्टिंग की है। मनोज बाजपेयी एज यूजवल कमाल के लगे हैं उनका हर करेक्टर जैसे उन्हीं के लिए बन जाता है। क्लाइमेक्स में माया की गर्लफ्रेंड बनी कंगना रनौत ने अपनी लाइफ टाइम पर फारमेंस की है वैसे भी गैंगस्टर्स की लेडी लव बनने की उन्हें खासी प्रैक्टिस है।

बिना शक सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर शूट आउट एट वडाला देखना और उस जैसी फिल्म रिलीज करना एक्चुअल सैलिब्रेशन और सच्चा डैडिकेशन है। इस फिल्म को आप एक से ज्यादा बार भी देखेंगे तो बोर नहीं होंगे क्योंकि ये उन चंद फिल्मों में से जिन्हें सिर्फ स्टोरी के लिए नहीं प्रेजेंटेशन, एक्टिंग और डायरेक्शनल स्किल के लिए भी देखा जाता है।

Courtesy : Jagran


अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv

संबंधित खोज
  • टीवी चैनल
  • फिल्म समीक्षा
  • फिल्‍मी खबरें
  • बॉलीवुड
  • मुख़्तसर
  • मूवी मस्ती
  • सितारों के साक्षात्कार
  • हॉलीवुड