इन दिनों टीवी सीरियल की लीड एक्ट्रेस को रिप्लेस करने का दौर चल रहा है। पिछले दिनों 'बालिका वधू' से प्रत्यूषा बनर्जी को रिप्लेस किया गया। अब सुनने में आया है कि म्यूजिक बेस्ड शो 'रंगोली' में से श्वेता तिवारी को हटाकर सारा खान को लिया गया है। सूत्रों की मानें तो सारा ने शो जॉइन कर लिया है और अगले हफ्ते से इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा, वह सीरियल 'जुनून-नफरत ऐसी तो कैसा इश्क' सीरियल भी कर रही हैं। बकौल सारा, 'मैं रंगोली शो को होस्ट कर रही हूं। यह बहुत ही पॉप्युलर शो है। जुनून में मैं शालू का किरदार कर रही हूं, जो बहुत डिफरेंट है।' जब इस खबर की पुष्टि के लिए श्वेता से बात की गई तो वह कमेंट देने के लिए मौजूद नहीं थीं।
दूसरा सीरियल दिल की नजर से खूबसूरत की लीड एक्ट्रेस किरण खोजे को हटाकर मिताली नाग को साइन किया गया है। मिताली इससे पहले 'अफसर बिटिया' में नजर आई थीं।
अब देखने वाली बात ये है कि सारा और मिताली को दर्शक कितना पसंद करते हैं। मिताली ने बताया कि इस सीरियल में उन्हें प्रेरणा का नया ट्रैक मिला है, जो माधव की बहन बनी हैं। यह मेल लीड के पैरेलल है। दरअसल, डायरेक्टर कोई जाना-पहचाना चेहरा तलाश कर रहे थे और इसलिए उन्हें यह रोल मिला।