हैदराबाद।। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) की ओर से बुलाए गए 'चलो विधानसभा' मार्च के दौरान कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये कार्यकर्ता विधानसभा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। विधानसभा के भीतर तेलंगाना समिति के नेताओं को ने विधानसभा भवन पर चढ़कर वहां काले झंडे दिखाने की कोशिश की। इस बीच, विधानसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, पुलिस ने राज्य विधानसभा को जाने वाले सभी मार्गो की घेराबंदी कर दी है।
जेएसी जहां निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए मार्च निकालने पर आमादा है, वहीं पुलिस ने विधानसभा के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया है और तेलंगाना के अन्य हिस्सों से प्रदर्शनकारियों के हैदराबाद में प्रवेश को रोकने के लिए शहर के सभी प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने विधानसभा के आसपास के दो किलोमीटर परिधि के क्षेत्र में पांच फ्लाईओवर व कई सड़कें बंद कर दी हैं, इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
'जय तेलंगाना' के नारे लगाते छात्रों के एक समूह ने शुक्रवार सुबह विधानसभा इमारत की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बल व पुलिस के करीब 15,000 जवानों को तैनात किया गया है। सशस्त्र सुरक्षा बल रातभर सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रखे रहे। सुबह केवल विधायकों, अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को ही विधानसभा की ओर जाने की अनुमति दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट