देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने चार धाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। साथ ही बारिश का कहर ऐसा कि देहरादून में भूस्खलन से तीन लोगों की जान ले ली है। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ और गंगोत्री मार्ग बाधित होने के कारण ऋषिकेश से चारधाम यात्रा बंद कर दी गई है। बारिश के चलते उत्तराखंड में 10 हजार से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। इधर, 4 हजार से अधिक वाहन हाइवे पर रोक दिए गए हैं।
वहीं, धनौल्टी में बादल फटने की खबर आ रही है। चमोली, हेमकुंड और चारधाम के कई पूल टूट गए हैं। उधर, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी के बीच संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 24 घंटे और ऐसी ही बरसात होने वाली है। विभाग ने बताया कि अब तक 220 एमएम बारिश दर्ज की गई है। प्रशासन राहत कार्य चला रही है।
शनिवार शाम को शुरू हुई मूसलाधार वर्षा ने रविवार को भी लोगों का आम जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित किया है। सुबह से ही ऋषिकेश से बदरीनाथ और गंगोत्री राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से राजमार्ग बंद हो गया। जिससे कई स्थानों पर सैकड़ों वाहन फंस गए। यात्रा मार्ग पर तमाम जगहों से मिले फीडबैक के बाद स्थानीय प्रशासन को चारधाम यात्रा ऋषिकेश में ही रोकनी पड़ी।
पुलिस व प्रशासन ने चारधाम यात्रा टर्मिनल व अन्य प्रमुख स्थानों पर मुनादी कर यात्रियों को आगे न जाने की सलाह दी। उधर, भद्रकाली व तपोवन में प्रात नौ बजे के बाद गंगोत्री व बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था। यात्रा मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश सहित यात्रा मार्ग पर एक लाख से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। फिलहाल अगले चार दिनों तक स्थिति सामान्य होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं लोकल रूटों पर भी भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरूद्ध हैं जिससे तमाम गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है। सड़कें बंद होने के कारण लोकल यात्री भी मार्ग में ही फंसे हुए हैं।