समाचार

उत्तराखंड में बारिश का कहर, चारधाम यात्रा पर लगा ब्रेक

देश, देखी गयी [ 91 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Monday, June 17, 2013
पर प्रकाशित: 10:23:03 AM
टिप्पणी

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने चार धाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। साथ ही बारिश का कहर ऐसा कि देहरादून में भूस्खलन से तीन लोगों की जान ले ली है। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ और गंगोत्री मार्ग बाधित होने के कारण ऋषिकेश से चारधाम यात्रा बंद कर दी गई है। बारिश के चलते उत्तराखंड में 10 हजार से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। इधर, 4 हजार से अधिक वाहन हाइवे पर रोक दिए गए हैं।

वहीं, धनौल्टी में बादल फटने की खबर आ रही है। चमोली, हेमकुंड और चारधाम के कई पूल टूट गए हैं। उधर, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी के बीच संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 24 घंटे और ऐसी ही बरसात होने वाली है। विभाग ने बताया कि अब तक 220 एमएम बारिश दर्ज की गई है। प्रशासन राहत कार्य चला रही है।

शनिवार शाम को शुरू हुई मूसलाधार वर्षा ने रविवार को भी लोगों का आम जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित किया है। सुबह से ही ऋषिकेश से बदरीनाथ और गंगोत्री राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से राजमार्ग बंद हो गया। जिससे कई स्थानों पर सैकड़ों वाहन फंस गए। यात्रा मार्ग पर तमाम जगहों से मिले फीडबैक के बाद स्थानीय प्रशासन को चारधाम यात्रा ऋषिकेश में ही रोकनी पड़ी।

पुलिस व प्रशासन ने चारधाम यात्रा टर्मिनल व अन्य प्रमुख स्थानों पर मुनादी कर यात्रियों को आगे न जाने की सलाह दी। उधर, भद्रकाली व तपोवन में प्रात नौ बजे के बाद गंगोत्री व बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था। यात्रा मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश सहित यात्रा मार्ग पर एक लाख से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। फिलहाल अगले चार दिनों तक स्थिति सामान्य होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं लोकल रूटों पर भी भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरूद्ध हैं जिससे तमाम गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है। सड़कें बंद होने के कारण लोकल यात्री भी मार्ग में ही फंसे हुए हैं।

Courtesy : Jagran


अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • मुंबई: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफो..
  • सांसत में फंसे 40 हजार को सुरक्षित निकाल..
  • तबाही का मंजर देख दहल गया दिल
  • बेटे के इलाज के लिए सास-ससुर की हत्या
  • तबाही के बाद उत्तराखंड में पसरा मातम, सर..
  • रात करेगी इंतजार, साल का सबसे बड़ा दिन आ..
  • सरकारी निगरानी में कॉल और ई-मेल
  • बाढ़ में लापता लोगों के बारे में पता लगा..
  • गांवों में 17 रुपये रोजाना पर जिंदा हैं ..
  • किन्नौर में फंसे 301 लोग सुरक्षित निकाले..
  • हौसले पस्त, माओवादी बातचीत को तैयार
  • शर्मनाक: आपदा में फंसी महिला श्रद्धालुओं..
  • उत्तराख्रंड आपदा सदी की सबसे बड़ी त्रासदी..
  • सपा-आइएमसी गठजोड़ की हिली नींव
  • शिवराज ने की अपना पुतला जलाने वाली महिला..


संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति