नई दिल्ली।। केंद्रीय मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित फेरबदल करते हुए राष्ट्रपति ने सोमवार को चौरासी साल के शीशराम ओला सहित आठ लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
फेरबदल से पहले सीपी जोशी और अजय माकन ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तत्काल प्रभाव से इन मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस फेरबदल और विस्तार के अवसर का उपयोग अपने मंत्रिमंडल के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए किया है।। कांग्रेस द्वारा पार्टी में भारी फेरबदल किए जाने के एक दिन बाद मंत्रिमंडल में बदलाव किया गया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन और फनरंडिस को केन्द्रीय मंत्री परिषद् में शामिल किया गया है। मंत्रिपरिषद् का यह फेरबदल संप्रग दो का अंतिम फेरबदल माना जा सकता है क्योंकि एक साल बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। पिछले साल अक्तूबर महीने से यह दूसरी बार है जब मंत्रिपरिषद में बदलाव किया गया है।