लंदन: आज कल अजीब फोटोशूट करवाने का ट्रैंड चल पड़ा है। शायद इसी सोच को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस निकोल किडमैन और केइरा नाइटली ने 'इंटरव्यू' मैग्जीन के लिए अजीब फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट में निकोल किडमैन साटिन की बात की जाए तो उसने लॉन्जरी में पोज दे रही हैं। लॉन्जरी पहने निकोल ने जहां पोज दिए हैं वे जगह बेहद डर्टी है और पर्पल बैकग्राउंड में किसी फिल्म का सीन लग रहा है। एक फोटो में निकोल को एक मॉडल में अपने हाथ में इस तरह थामा हुआ है जैसे निकोल अपनी अंति सांसे गिन रही हो।