अपनी फिगर को लेकर की थी बहुत मेहनत
तीखे नैन-नक्श और अपनी सुडौल फिगर की वजह से मर्लिन मुनरो पूरी दुनिया में मशहूर थी लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि इस ऐसी हॉट फिगर को बनाने के लिए मर्लिन ने कितनी मेहनत की थी। डेली मेल ने मर्लिन की कुछ अनदेखी तस्वीरों के जरिए उनकी खूबसूरती को दिखाया है।