लास एंजल्स: हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने एक बार फिर न्यूड फोटोशूट करवा कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है। दरसअल इस बार रिहाना 'Vogue' मैग्जीन के लिए टॉपलेस हुई हैं। जिसमें मैगज़ीन के फोटोशूट में रिहाना ने सिर्फ एक छोटी पेंटी और एक हैट पहनी है और हाथों में गिलास जैसे पकड़ें हुए नज़र आ रहीं हैं।
आपको बता दें कि हमेशा से अपने फैँस के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जुड़े रहने वाली रिहाना ने मैग्जीन के फोटोशूट की तस्वीरें इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर भी शेयर की हैं। यही नहीं इन तस्वीरों में सेक्सी लग रही रिहाना के हाथों और कॉलरबोन में दिख रहा टैटू काफी आकर्षित लग रहा है। वहीँ रिहाना की इस खूबसूरती को कैमरे में कैद करने का श्रेय फोटोग्राफर मरिआनो विवैनको को जाता है।
साथ ही बता दें कि रिहाना का ये न्यूड फोटोशूट वोग मैग्जीन के केवल मई महीने का संस्करण है। इस मैग्जीन के मुताबिक रिहाना इस शूट के लिए जनवरी में ब्राजील गईं थीं। जहां रिहाना के साथ उनके असिस्टेंट, शेफ, ट्रेनर और दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे।